न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिमडेगा से कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है. इसको लेकर निर्वाचन पर्यवेक्षक को पत्र लिखा गया है. पत्र के अनुसार सूचना प्राप्त हुई है कि भूषण बड़ा, लाल देवव्रत नाथ साहदेव की सहायता से, पालकोट प्रखंड के विभिन्न गाँवों में बोरवेल (boring) का निर्माण करवा रहे हैं. यह कार्य मतदाताओं को प्रभावित करने और अपने पक्ष में वोट प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
ये घटना तपकरा पंचायत के देवगांव व पालकोट में हरिजन टोली की है. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इस प्रकार की सरकारी सुविधाओं का वितरण पूरी तरह से अनुचित और गैरकानूनी है. यह लोकतंत्र की निष्पक्षता को प्रभावित करने का प्रयास है. इसको लेकर जांच व उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है ताकि आचार संहिता का सख्ती से पालन हो सके.