न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीह एसपी को शनिवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बरहसमिया कोडरमा मुख्य सड़क के किनारे घुज्जी जंगल के आस–पास कुछ अपराधी एकत्रित हुए है तथा किसी बड़ी घटना को कारित करने की योजना बना रहे है. प्राप्त सूचना के सत्यापन तथा अग्रिम कार्रवाई के लिए अनु०पु०पदा०,बगोदर सरिया एवं पु०नि०, सरिया अंचल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिरनी, थाना प्रभारी राजधनवार एवं अन्य पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के साथ घुज्जी जंगल पहुंचे. पुलिस बल को देख अपराधी भागने लगे, जिन्हें दौड़कर पकड़ा गया.
दो देशी कट्टा बरामद
पकड़े गये सभी अपराधियो से बारी-बारी से नाम-पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम 1. मो0 समीर अंसारी, पे0 मो0 नसीरूद्दीन अंसारी 2.मिराजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजा,पे0 महफुज आलम उर्फ हलीम अंसारी, दोनो सा0 लालबाजार 3. रेहान अंसारी,पे0 मिनहाज अंसारी, सा0 ममअहरी 4. रिजवान अंसारी, पे0 मुमताज अंसारी, सा0 लालबाजार, चारो थाना धनवार 5.फनीभूषण साव,पे0 नकुल साव 6. शिबू साव,पे0 गोविन्द साव, दोनो सा0 जितकुण्डी, थाना बिरनी जिला गिरिडीह बताए. सभी पकड़े गये अपराधियों के तलाशी लेने क्रम में मो0 समीर अंसारी तथा मिराज्जुदीन अंशारी उर्फ राजा के कमर से एक-एक देशी कट्टा बरामद हुआ.
मोटरसाईकिल लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम
सभी गिरफ्तार अपराधियों से पुछने पर सभी ने यह स्वीकार किया कि ये सभी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी मे थे. इसके अलावे एक लाल रंग का बिना नंबर प्लेट का अपाचे मोटर साइकिल , दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन एव दो सिम कार्ड को जप्त किया गया. जिसके उपरांत थाना प्रभारी बिरनी के स्वलिखित बयान के आधार पर बिरनी थाना कांड सं0- 226/24 दि0-22.12.2024 धारा- 310(4,5) भा0न्या0सं0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया . पकडे गये उक्त अपराधियों से कडाई से पुछताछ करने पर मो0 समीर अंसारी ,मिराजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजा,फनीभूषण साव, शिबू साव सभी ने स्वीकार किए कि दिनांक 01.12.2024 को बिरनी थाना अंतग्रत बिरजापुर पडरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर हथियार दिखाकर एक व्यक्ति से मोबाईल एवं अपाची मोटरसाईकिल लूटपाट इन्ही लोगो के द्वारा किया गया था.