न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर बस स्टैंड स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा के संगठन महापर्व कार्यक्रम के तहत सदस्यता अभियान की शुरूवार की गई. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के पार्टी समर्थकों ने भाग लिया. इस अवसर पर शक्ति केंद्र के सभी बूथ अध्यक्षों, बूथ कमेटी के सदस्यों, पंचायत संयोजकों एवं सहसंयोजकों सहित पंचायत के वरिष्ठ साथियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.
कार्यक्रम के दौरान अगले दो दिनों में गांव-टोला में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया. इसके साथ ही, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को "सुशासन दिवस" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बूथ स्तर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सदस्यता अभियान के तहत, सभी बूथों में कम से कम 100 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. 29 दिसंबर को "प्रधानमंत्री मन की बात" कार्यक्रम को सुनने के साथ ही प्रत्येक बूथ पर भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
इस कार्यक्रम में जीप सदस्य सह बगोदर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी, दीपक गुप्ता, सोनू सिंह, गोल्डन जायसवाल, नरेश पटेल और रवि सिंह समेत सैकड़ों समर्थकों ने हिस्सा लिया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यकर्ताओं ने अभियान को पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ सफल बनाने का संकल्प लिया.