झारखंडPosted at: फरवरी 02, 2025 गुलियन बेरी सिंड्रोम की शिकार हुई कोल्हापुर से कोडरमा लौटी 6 वर्षीय समीरा, रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोडरमा की रहने वाली वाली 6 वर्षीय समीरा मुंबई के कोल्हापुर से कोडरमा लौटी और वो गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) का शिकार हो गई. फिलहाल समीरा का इलाज रिम्स के पीडियाट्रिक विभाग में डॉ सुनंदा झा की देखरेख में चल रहा है. समीरा की नानी शकीला खातून ने कहा कि 2 सप्ताह पूर्व बच्ची मुंबई में थी. सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक कहने लगी की कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा है. जिसके बाद उसे रांची के निजी अस्पताल (रानी चिल्ड्रेन अस्पताल) में भर्ती कराया गया है. और इसके बाद वहां से फिर रिम्स में इलाज के लिए लाया गया है.