न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर और मंत्री सुद्वीय कुमार सोनू शामिल हुए. बता दें कि 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 10 से 15 फरवरी तक रांची में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में 18 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की 8 टीमों के कुल 1228 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें 13 विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.
तेलंगाना की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन
राइफल-रिवॉल्वर शूटिंग, बैंड प्रतियोगिता, वैज्ञानिक अनुसंधानक, पुलिस फोटाग्राफी, कंप्यूटर जागरुकता, पुलिस वीडियोग्राफी, एंटी सबोटेज चेक (श्वान दस्ता) सहित कई प्रतियोगिताएं हुई. अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में तेलंगाना की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं, डॉग स्क्वायड की टीम में मध्य प्रदेश की बेस्ट ट्रैकर डॉग KAYA को बेस्ट डॉग का पुरस्कर मिला. प्रतियोगिता में झारखंड को पांच मेडल मिला, जिसमें चार सिल्वर और एक गोल्ड मेडल शामिल है.