न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में पश्चिमी विक्षोम के चलते मौसम में बेमौसम बदलाव आ चुका हैं. मंगलवार यानी आज 19 फरवरी से राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है और मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं. झारखंडवासियों को मौसम के इस बदलाव से सावधान रहने की सलाह दी गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी को कोल्हान क्षेत्र में तेज गरज और बारिश हो सकती है जबकि 20 फरवरी को रांची, बोकारो, रामगढ़, पलामू सहित अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. इन इलाकों में कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता हैं. विशेष तौर पर 20 फरवरी को इन जिलों में आकाश में बादल गरज सकते है और बारिश की संभावना बन रही हैं.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 19, 20 और 22 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन दिनों में मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है, जिससे स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात हो सकता हैं. हालांकि पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी बल्कि अलग-अलग जिलों में समय के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.