झारखंडPosted at: नवम्बर 30, 2024 68वीं SGFI राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता संपन्न, ओबामी मुर्मू ने लंबी कूद स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित 68वीं SGFI राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लंबी कूद स्पर्धा में झारखंड की ओबामी मुर्मू ने 5.62 मीटर कूद कर स्वर्ण पदक पदक प्राप्त किया है. साथ ही दो स्वर्ण पदक जीतने पर ओबामी को अंडर 17 आयु वर्ग बालिका में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया. राज्य के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, झारखंड एथलेटिक्स संघ के सभी पदाधिकारी समेत खेल प्रभाग के अन्य पदाधिकारियों ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.