प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़ 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड के उतरी भरनो पंचायत अंतर्गत तेतरटोली,बूढीपाठ गांव में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ की भव्य आयोजन किया गया. श्रीमद्भागवत भागवत कथा का शुभारम्भ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ किया गया.कलश यात्रा बूढीपाठ कथा स्थल से 51 महिलाओं एवं कन्याओं के द्वारा निकाला गया जो बूढ़ीपाठ नदी से विधिवत कलश के जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल पहुंचकर समाप्त हुआ,जहां कांशी विश्वनाथ के कमल दास जी महाराज,आचार्य रामनारायण जी महाराज,आचार्य शिवम दास जी के सानिध्य में श्रीमद्भगवत कथा का पाठ का आरम्भ कराया गया.इस कलश यात्रा के मौके पर नारायण दास,नारायण दास गोस्वामी,परितोष शाही,हरिशंकर शाही,चुन्नी लाल गोप,राजेश केशरी,बबलू शाही,पीके सिंह,वीरेंद्र सिंह,बालेश्वर गोप सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.