प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड के मारासिली गांव निवासी सुरेंद्र उरांव उर्फ बौना उरांव का 13 वर्षीय बेटा आदित्य मिंज की शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर के ट्रेलर में दबकर दर्दनाक मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य मिंज गांव के अन्य युवकों के साथ ट्रैक्टर में मजदूरी करने गया था.ये लोग जुरा नदी से टैक्टर में अवैध बालू लेकर बूढ़ीपाठ गांव की ओर गिराने जा रहे थे.आदित्य मिंज ट्रैक्टर का डाला में अकेले ही बैठा हुआ था,तभी इस क्रम गाढ़ाटोली पुल के पास रास्ते में ट्रैक्टर का ड्राइवर का संतुलन खोने से ट्रैक्टर का डाला पलट गया और डाला में उक्त किशोर दब गया.
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर वहां भाग गया.तब अन्य नाबालिग मजदूरों ने उसे डाला से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.दुर्घटना की सूचना मिलने पर भरनो थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.मृतक किशोर की मां ने बताया कि उसका बेटा घर में बिना बताए सुबह 4 बजे निकला था और दोपहर में उसकी मौत की सूचना आई . उक्त ट्रैक्टर लालटोली गाँव का बताया जा रहा है. गौरतलब हो कि भरनो प्रखण्ड में धड़ल्ले से अवैध बालू उठाव का धंधा फल फूल रहा है,और बालू उठाव के लिये भरनो के कई नदियों में अहले सुबह से ही ट्रैक्टरों की लाइन देखी जा सकती है.ये अवैध बालू का धंधा पुलिस प्रशासन के संरक्षण के धड़ले से किया जा रहा है,सबसे चौकाने वाली बात ये है कि इन ट्रैक्टरों में अधिकांस ट्रैक्टर चालक और मजदूर नाबालिग होते हैं.न तो ट्रैक्टर चालकों का ड्राइवरी लाइसेंस होता है न ही इन्हें कोई रोकने टोकने वाला है,ये सब देखते हुए भी भरनो प्रसाशन मौन है.आज की घटना से प्रशासन को सबके लेने चाहिए, इसकी जांच करना चाहिए. ताकि क्षेत्र में अवैध बालू का धंधा बंद हो.