नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बृहस्पतिवार को बसिया में स्थित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने बसिया एसडीओ, वीडिओ एवं एग्रीकल्चर इंजीनियर और एग्रीकल्चर डी ओ इसके साथ ही आम लोगों एवं कृषकों के साथ बैठक कर कृषि को बढ़ावा देने पर चर्चा की. इस दौरान उपायुक्त ने पूरे कृषि पाठशाला फॉर्म का घूम कर निरीक्षण भी किया, उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि कृषि पाठशाला सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कृषि पाठशाला से पूरे बसिया अनुमंडल के कृषक को लाभ मिलेगा.
निरीक्षण के दौरान कृषि पाठशाला में पाई गईअनियमितता
निरीक्षण के दौरान जब उपायुक्त को कृषि फार्म मे कार्य कर रहे मजदूरों को कम भुगतान फार्म के मैनेजर के द्वारा दिए जाने का पता चलने पर उपयुक्त ने फार्म के मैनेजर को सरकारी दर से भुगतान करने का दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि अगर मजदूरों को 24 घंटे के अंदर जितना कम भुगतान किया गया है वह नहीं किया जाएगा तो न्याय संगत आपके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ और भी प्रकार के कई अनियमितता कृषि पाठशाला फार्म में पाए गए जिसे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा जल्द सुधार करने का फार्म मैनेजर को दिशा निर्देश दिया गया. साथी ही कृषि पाठशाला फॉर्म की लचर व्यवस्था पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई.
इसके बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी महिला मंडल की महिलाओ के द्वारा संचालित कोनबीर स्थित जोहर एग्री मार्ट बीज की दुकान का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य रूप से बसिया एसडीओ जयवंती देवगम, बीडीओ सुप्रिया भगत, एग्रीकल्चर इंजीनियर निम्न बोदरा, डीओ विजय कुजूर, फार्म मैनेजर सुभाष कुमार सिन्हा एवं कृषकगण मौजूद थे.