झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 16, 2025 भरनो चट्टी मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक हुआ घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रिम्स रेफर
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो चट्टी मुख्य मार्ग पर रायकेरा गांव के समीप बुधवार की देर शाम को सड़क दुर्घटना में समसेरा करंजटोली गाँव निवासी 38 वर्षिय चन्दा उराँव गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार चंदा उरांव अपने गाँव से बाइक में सवार होकर अकेले ही चट्टी गाँव किसी काम से जा रहा था.इस क्रम में उसका रायकेरा गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.ग्रामीणों द्वारा उसे वहां से उठाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.