न्यूज़ 11
रांची/डेस्क:भारत में बलत्कार अब एक आम अपराध बनकर रह गई है .आए दिन चाहे देश की राजधानी हो या कोई अन्य राज्य बलात्कार के मामले में बढ़ोतरी से कोई इंकार नहीं कर सकता है. वहीं, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप और उसके बाद बेरहमी से हत्या ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है, जिसे लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं और इसी तरह का विरोध बदलापुर में भी देखने को मिला, जहां एक स्कूल अटेंडेंट ने दो बच्चियों का यौन शोषण किया.
लेकिन इन सब के बावजूद दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके से एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहां 7 साल की बच्ची से 72 वर्षीय बुजुर्ग ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद बच्ची ने अपने माता पिता को दुष्कर्म की बात बताई. वही इस घटना की पुलिस के संज्ञान में आने के बाद बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया और उचित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया .
यह भी पढ़े :'संविधान सम्मान सम्मेलन' में जाति जनगणना की बात को एक बार फिर दोहराते दिखे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
बता दे की पूरा मामला दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर का है जहां बच्ची के बताने पर माता-पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. वही दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बच्ची अपने पुरे परिवार के साथ बुजुर्ग के घर किराये पर रहती थी और जब वे घर से बाहर रहते थे, तो बुजुर्ग उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था.