झारखंडPosted at: जनवरी 12, 2025 धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से एक व्यक्ति गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की ठगी को दिया था अंजाम
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सुखदेव नगर पुलिस और टेक्निकल सेल की मदद से आपोपी को धर-दबोचा गया. अपराधी ने लगभग 22 लाख 50 हजार की ठगी की घटना को अंजाम दिया था. शैलेन्द्र कुमार पाठक ने शातिर ठग रविन्द्र राणा के खिलाफ सुखदेव नगर में मामला दर्ज कराया था. पूरा मामला शैलेन्द्र कुमार पाठक से इलेक्ट्रिक तार खरीदने के बाद पैसे वापस नहीं कर करने का था. पैसे मांगने पर आरोपी मोबाइल बंद कर रांची से मुंबई फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ चेक बाउन्स का भी मामला दर्ज है. DIG रांची के निर्देश पर बनी टीम ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है.