झारखंडPosted at: जनवरी 12, 2025 नशे के खिलाफ रातू थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2500 हजार बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
मिनी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान 150 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही. पुलिस ने एक व्यक्ति को 2500 हजार पीस अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपया बताया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों के शराब को झारखंड में खपाने की तैयारी थी. साथ ही मिनी शराब फैक्ट्री का भी उद्वेदन हुआ है. एक घर में छिपा कर रखा था अवैध शराब जप्त हुआ. साथ ही खाली बोतल, रैपर सहित कई समान जप्त हुआ है. मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.