न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने TSPC के एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. TSPC के सब जोनल कमांडर अरविंद जी के दस्ते में शामिल सुनील मुंडा उर्फ भरत एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही TSPC के ही उग्रवादी रुपेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सुनील मुंडा और रूपेश के निशानदेही में तीन पिस्तौल, 6 जिंदा गोली सहित रंगदारी में इस्तेमाल किए जाने वाले राउटर को जप्त किया है. बता दें कि, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा सहित कई जिलों में सुनील मुंडा का आतंक था. फायरिंग, रंगदारी, आगजनी सहित हत्या समेत 12 दर्जन से अधिक कांडों में पुलिस को उसकी तलाश थी.