न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सोशल मीडिया में आए दिनों कई ऐसी खबरें सामने आती है जिसे पढ़कर लोग हैरान रह जाते है. अब कुछ ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र के अमरावती से आई है जिसे सुनकर इलाके में रहने वाले हर कोई दंग रह गए. दरअसल, यह मामला अंजनगांव सुर्जी तालुका के चिंचोली रहिमापुर की है जहां 80 साल के दुल्हे की 65 साल की दुल्हन से धूमधाम से शादी कराई गई.
80 और 65 इस दंपत्ति की शादी कराने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद दूल्हा-दुल्हन के बेटे-बहू, पोते और दोस्त शामिल थे. उन्होंने शादी मंडप में धूमधाम से दोनों की शादी कराई. 65 साल की दुल्हन की शादी में 50 साल का उनका बेटा भी शामिल हुआ. वहीं अपने पिता की शादी में बेटा-बेटी और परिजनों ने जमकर मस्ती और डांस किया. दरअसल, बुजुर्ग की पत्नी का तीन साल पहले अचानक निधन हो गया था जिसके बाद वह खुद को अकेला महसूस करने लगा था इस बीच उन्होंने अपने बेटों के समक्ष फिर से शादी करने का प्रस्ताव रखा. और वे इस बात के लिए अड़ गए. जिसके बाद बेटों ने अपने पिता के लिए दुल्हन की तलाश शुरू कर दी. और दुल्हन के मिलते ही उनकी शादी करवा दी. बुजुर्ग के चार बेटों और बेटियों के साथ पोते-पोतियां हैं.
पत्नी के निधन होने के बाद से वह अकेला महसूस करने लगे थे और बच्चों से कहा था कि मैं शादी करना चाहता हूं. हालांकि पिता की इस प्रस्ताव को सुनने के बाद उनके बच्चे हैरान रह गए. उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन पिता की शादी की जिद देखकर वे उनकी बात मान गए. वे दुल्हन ढूंढ़ने की जद्दोजहद में जुट गए. दुल्हन ढूंढ़ना आसान नहीं था. इसीलिए उन्होंने दूल्हे का बायोडाटा तैयार किया. लेकिन काफी खोजबीन के बाद आखिरकर उन्हें अकोला के अकोट की रहने वाली 65 साल की एक महिला मिली. बेटों ने उनसे बात की और शादी का रिश्ता तय हुआ. इसके उपरांत 8 मई को चिंचोली रहिमापुर गांव में धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया गया. अपने पिता को बेटे ने दूल्हे के रूप में गांव लाया.
शादी के दौरान दुल्हे-दुल्हन के परिजनों ने जमकर डांस किया. इसे देखकर उनके पोते-पोतियां भी खूब डांस किए. इस अनोखी शादी में चिंचोली रहिमापुर के ग्रामीण भी शामिल हुए. वहीं 80 साल के दूल्हे और 65 साल की दुल्हन की शादी का चर्चा अब चिंचोली रहिमापुर गांव और अकोला जिले के अकोट तालुका समेत पूरे अमरावती जिले में हो रही है.