न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वैशाख शुक्ल तृतीया यानी अक्षय तृतीया का पावन पर्व आज पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा हैं. इस बार अक्षय तृतीया पर एक साथ अक्षय योग, सिद्धि योग और रवि योग का महासंयोग बना है, जो इसे और भी अधिक फलदायी बना देता हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में कभी भी धन, सुख और समृद्धि की कमी नहीं होती.
पूजा का शुभ मुहूर्त
सुबह: 6:13 बजे से 9:15 बजे तक
दोपहर: 11:01 बजे से 12:00 बजे तक
इस दौरान की गई पूजा से मां लक्ष्मी का वास आपके घर में बना रहेगा और आर्थिक उन्नति के द्वार खुल सकते हैं.
पूजा विधि जानें, जिससे मिलेगा लक्ष्मी-कुबेर का आशीर्वाद
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लाल या पीले वस्त्र धारण करें. पूजा स्थल को स्वच्छ करें और एक चौकी पर लाल-पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति रखें. गंगाजल से स्नान कराकर उन्हें रोली, चंदन, अक्षत, फूल, धूप-दीप अर्पित करें. लक्ष्मी जी को उनका प्रिय भोग और शाम को खीर चढ़ाएं, इससे घर में स्थायी धन और सुख की प्राप्ति होती हैं.
सोने की खरीदारी का शुभ समय आज भी
जो लोग आज सोना खरीदने की योजना बना रहे है, उनके लिए दोपहर 2:12 बजे तक का समय अत्यंत शुभ हैं. सोना नहीं खरीद सकते? कोई बात नहीं! आप जौ, पीली कौड़ी या दक्षिणावर्ती शंख भी खरीद सकते है- मां लक्ष्मी इन चीजों से भी प्रसन्न होती हैं.