न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुम गांव में बुधवार दोपहर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सहित तीन व्यक्तियों को बंधक बनाकर ₹85 हजार की लूट की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने पुलिस को बताया किया कि एक अपराधी ने अपना चेहरा छिपा रखा था और उसने दो हेलमेट पहन रखे थे. लूट की घटना को अपराधियों ने मात्र 10 मिनट में अंजाम दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. जिसके आधार पर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.