क्राइमPosted at: दिसम्बर 19, 2024 बैंको के अंदर भी ठगों का गिरोह सक्रिय, बैंकों में मोटी रकम जमा करनेवालों पर ठगों की शातिर नजर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के बैंको के अंदर भी ठगो का गिरोह सक्रिय हैं. बैंकों में मोटी रकम जमा करनेवालों पर ठगो की शातिर नजर हैं. रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में मामला सामने आया है. बैंक में पैसा जमा करने गए व्यक्ति की ठगो ने अपना शिकार बनाया है. 1 लाख रुपए जमा करने गए व्यक्ति को 3 लाख जमा करने का झांसा देकर ठगो ने व्यक्ति के 1 लाख रुपए उड़ाए. इस मामले को लेकर डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.