संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी नामक एक युवक ने गांव की ही 120 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया, और करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. बता दें कि बीते चार साल से रविशंकर मोदी लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था. फाइनेंस कर्मियों को खिला पिलाकर उन्हीं महिलाओं को लोन दिलाता था जिसका पैसा वो बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. यह वाकया करीब चार साल से चल रहा था. इस दौरान दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाएं थी जिनका लोन उसे बताए बगैर लिया और उसे नियमित समय पर चुका भी रहा था. यही कारण है कि महिलाओं को इस बात का पता देर से चला.
इसी तरह करते करते 100 से अधिक महिलाओं के नाम पर लोन पास करवाकर आधार अपडेट करवाने के बहाने अंगूठा लगवाकर उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. और मौका देखकर अपने घर को भी 35 लाख रुपये में गांव के ही एक व्यक्ति को बेचकर लखनऊ फरार हो गया है. जब कंपनी के कर्मियों द्वारा लोन की राशि जमा करने के लिए महिलाओं को कहा गया तब महिलाओं के पसीने छूटने लगे. महिलाओं ने जब कहा कि उन्होंने लोन लिया नहीं है तो कम्पनी के लोगों ने बताया कि 120 महिलाओं के खाते मे लोन पास हुआ है. धीरे धीरे खुलासा हुआ कि सभी महिलाओं के नाम पर लोन पासकर रविशंकर मोदी पैसा धोखे से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है.
इधर शुक्रवार को वह अपने घर व दुकान का सारा सामान पिकअप में लादकर यूपी फरार होने वाला था कि महिलाओं ने वाहन को पकड़ लिया. व कड़ाई से रविशंकर मोदी के बारे में पूछताछ करने लगी. इसकी सूचना थाना को मिली तो चालक व वाहन को समान समेत थाना ले आये. शनिवार सुबह थाना से निकलकर वाहन पुनः जमडार पहुंचा था. तो फिर से महिलाओं ने वाहन को रोककर बलहारा-पटना पथ को जाम कर दिया. करीब 3 घण्टे तक सड़क जाम रहा इसके बाद गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन जमडार पहुंचे व महिलाओं से जानकारी ली व आरोपी के सामान को जब्त करते हुए उसे सील करने व उसपर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब महिलाओं ने जाम हटाया. कई महिलाओं ने बताया कि किसी महिला के नाम पर 35 हजार तो किसी के नाम पर 40 हजार, तो किसी के नाम पर 50 हजार का लोन उठाया है. उन्हें समूह लोन देने वाली कंपनी भारत फाइनेंस से जब लोन जमा करने का प्रेशर आने लगा तब लोन की जानकारी हुई.
कहा कि फर्जीवाड़ा कर ग्रामीण महिलाओं को पहले कम्पनी की मिलीभगत से लोन दिलवाया और बाद में उसके खाते से पैसा निकालकर फरार हो गया है. आरोपी युवक के घर का सामान व समान ले जा रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि महिलाओं ने फर्जीवाड़ा कर लोन के पैसे गबन करने का विरोध करते हुए सड़क जाम किया था. सूचना पर पहुंच कर जाम हटवाया गया है साथ आरोपी के समान को जब्त किया गया है. साथ ही आवेदन मिलने पर एफआईआर करने की बात कही है.