अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय परिसर के सभी हिस्सों का जायजा लिया, विशेषकर गेट नंबर 3 का, जो अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, मुवक्किल और आम जनता के आने-जाने का मुख्य मार्ग है.
निरीक्षण के दौरान, वशिष्ठ नारायण सिंह ने वहां तैनात महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि मुख्य द्वार से एक बार में केवल एक ही व्यक्ति का प्रवेश और निकास सुनिश्चित किया जाए. यह व्यवस्था न्यायालय परिसर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि उनके इस कदम को अधिवक्ता संघ के सदस्यों का भी पूर्ण समर्थन मिल रहा है.
निरीक्षण के दौरान, वशिष्ठ नारायण सिंह ने न्यायालय परिसर में स्थित पुलिस बैरेक का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से सतर्कता बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा.
इस मौके पर गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, संजय सिंह, हेमंत कुमार गुरु, मनबोध दे, पंकज झा, जीवन सागर समेत कई पुलिसकर्मी और अधिवक्ता उपस्थित थे. वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने पुलिसकर्मियों और अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की ताकि न्यायालय परिसर को सुरक्षित रखा जा सके.