नीरज कुमार साहू/न्यूज़11भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आर्च बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का मौजूद रहे. बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का एवं उपस्थित सभी पुरोहितों के द्वारा मीसा पूजा कराकर विधि विधान के द्वारा नए भवन का शुभारंभ कराया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि ईश्वर हमारी जरूरत और आवश्यकताओं को जानता है और ईश्वर उसी के अनुसार हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है. इस स्कूल के नए भवन में बच्चों के पढ़ने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था बहुत ही अच्छी तरीके से की गई है.
आगे उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आप अपने व्यवहार और अपने आचरण इस प्रकार रखें की कहीं बाहर भी जाए तो आपके व्यवहार और आचरण को देखकर लोग आपकी बस तारीफ ना करें बलकी आपके स्कूल और शिक्षकों की भी तारीफ करें. इस दौरान कॉलेज के बच्चों के द्वारा मन को मोह लेने वाले कई पारंपरिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर अगस्तुस कुजूर, निकोल सोरेन, बिशप सेक्रेटरी कुलदीप खलखो, दीपक एक्का, डेविड टोप्पो, प्रभु प्रकाश, माइकल टोप्पो, ब्रदर सुशील टोपनो, ब्रदर एडमंड टोपनो, ब्रदर कालेफ, ब्रदर विनय, समेत अन्य ब्रदर्स एवं फादर , अतिथिगण, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे.