झारखंड » चाईबासाPosted at: फरवरी 11, 2025 सदर अस्पताल चाईबासा स्थित नेत्र चिकित्सालय में कुल 9 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन
रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल चाईबासा स्थित नेत्र चिकित्सालय में कुल 9 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन नेत्र सर्जन डॉ सेलिन सोसन टोपनो के द्वारा किया गया. ऑपरेशन के दौरान नेत्र सर्जन डॉ सिरिल संदीप सावैयां, नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक रमण कुमार सिंह, कविता महतो एवं ड्रेसर अरविंद परमहंस कुजूर मौजूद थे. मोतियाबिंद ऑपरेशन के विषय में सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी ने कहा कि बहुत जल्दी आने वाले समय में फेको मशीन द्वारा मोतियाबिंद का आधुनिक विधि से ऑपरेशन सदर अस्पताल चाईबासा में होगी.