न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सोनभद्र में एक बड़ी अजीबोगरीब घटना घटी है, कोतवाली में तीन महिला ने आकर एक व्यक्ति के उपर आरोप लगाया है कि उसने 9 महिलाओं के साख विवाह कर रखा है. पुलिस ने एक शिक्षिका के तहरीर पर जांच शुरु किया. आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर आरोप है कि वो सिर्फ नौकरीपेशा महिला को ही अपना शिकार बनाता था. एक महिला के अकाउंट से 41 लाख का लोन लेने का भी आरोप है.
शिक्षिका ने बतााया कि सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत अलग अलग जगहों के महिला को अपना शिकार बनाता था, बताया जाता है कि उसकी शादी हो चुकी थी फिर नौकरी को लेकर विवाद भी चला उसके बाद 8 साल मुकदमा भी चला .
शक्स ने तबादले की बात कह कर वहां से ललितपुर चला गया, फिर वापिस आना भी छोड़ दिया. उसी के बताए पते पर महिला ललितपुर गयी लेकिन वहां पता चला कि ऐसा कोई भी नाम का वयक्ति यहां नहीं रहता है. और यह भी जानकारी मिली कि उसने कई महिला को झांसा में रख कर शादी कर रखी है. साथ ही दो महिलाओं ने भी उसके उपर शादी रचाने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि शातिर ने 9 महिला को फंसा कर शादी कर रखी है. शादी के बाद शख्स अपनी पत्नी के नाम से लाखों का लान लेता था. फिर उसके बाद अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हो जाता था. बताया जा रहा है कि आरोपी संतकबीरनगर, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, वाराणसी और सोनभद्र की महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. फिलहाल सोनभद्र की एख अध्यापिका के साथ रह रहा था.