न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कमेटी का गठन कर ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) में कथित गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जेएसएससी की ओर से आरोपों की जांच के लिए आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें आयोग की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी तथा उप सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल सदस्य बनाए गए हैं.
एक सप्ताह में मिलेगी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, कमेटी एक सप्ताह में जांच की रिपोर्ट देगी. तीन सदस्यीय कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. 30 सितंबर को छह शिकायतकर्ताओं को आयोग कार्यालय में बुलाया गया है. जिसमें दो कोचिंग संचालक तथा चार अभ्यर्थी शामिल है.
क्या है मामला
बता दें कि झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL EXAM) को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने पूर्व की परीक्षाओं में पूछे गए कई प्रश्नों को एकमुश्त इस परीक्षा में भी सम्मिलित किए जाने और कुछ केंद्रों पर परीक्षा से पहले एक-एक छात्र द्वारा दूसरे छात्र से मोबाइल पर उत्तर लिखने के आरोप भी लगाया है. अभ्यर्थियों के अनुसार, JSSC CGL का प्रश्नपत्र लीक हुआ है. हालांकि, आयोग ने अबतक इसे अनियमितता नहीं माना है