न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऐसे तो एक बाइक पर केवल 2 ही लोग सवार होते है लेकिन थोड़ा टालमटोल किया जाए तो भले ही 3 या 4 लोग बैठ सकते है पर 8 लोग आखिर कैसे? ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बाइक पर कुल आठ लोग सवार हुए थे और वो भी रजाई, गद्दा, बाल्टी और लाठी भी साथ लेकर जा रहे थे.
दरअसल, यह मामला यूपी के शाहजहांपुर की हैं. जहां से एक नया वीडियो वायरल हो रहा हैं. इन दिनों शाहजहांपुर में यातायात माह चल रहा है, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई. इस बीच चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार 8 लोगों को पुलिस ने रोका और गिनती शुरू की तो हैरान रह गई. इस सवारी में छोटे बच्चे से लेकर महिला तक शामिल थी. उन्हें देखकर ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर भी सोच में पड़ गए थे. हालांकि उस वीडियो में इंस्पेक्टर ने बाइक सवार पर कार्रवाई करने के बजाय उसे जागरूक करते दिखाई दिए. जिस समय ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बाइक को रोका तो आसपास के लोगों ने भीड़ जमा कर दी. उस बीच एक युवक ने बाइक वाले से कहा कि जब इतने लोगों को बैठना है तो यह बाइक बेचकर ऑटो ले ले.बता दे कि यह वीडियो शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं. उस ट्रैफिक इंस्पेक्टर का नाम दिनेश पटेल हैं.