न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महज एक सिगरेट को लेकर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक ने अपने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में आरोपी का दोस्त बुरी तरह घायल हो गया और अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 18 वर्षीय अयाज खलील मोमिन के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार को आरोपी अयाज खलील मोमिन भिवंडी के एक होटल में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खाना खा रहा था. इस दौरान अचानक उसने अपने दोस्त असलम बाबू शेख (30) पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि असलम ने अयाज को उसी वक्त सिगरेट छोड़ने को कहा था. इस बात पर अयान खलील मोमिन को गुस्सा आया और उसने असलम को गाली देना शुरू कर दिया. दोनों दोस्तों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. इस दौरान अयाज खलील मोमिन ने अपना आपा खो दिया और धारदार हथियार से असलम पर हमला कर दिया. इस हमले से असलम गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंकाहाय गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोचा
वहीं, वारदात के समय वहां पर मौजूद असलम बाबू शेख के दूसरे दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अयाज खलील मोमिन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल असलम ठाणे के एक अस्पताल में इलाजरत है और जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.