न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में पति-पत्नी के रिश्ते को बहुत पवित्र माना जाता है. शादी के बाद एक लड़का और एक लड़की को कभी अलग अलग नहीं देखे जाता उन्हें एक माना जाता है. दोनों सामान्य तरीके से एक दूसरे को समझकर अपना जीवन जीते है. लेकिन क्या इस पति-पत्नी के रिश्ते के बीच को निभाने के लिए पैसों की जरूरत हो सकती है? जी हां आपने सही सुना, इस खबर में हम आपको एक पत्नी के बारे में बताने वाले है जो अपने पति से हाउसवाइफ बनने के लिए हर हफ्ते पैसे चार्ज करती है. इसके पीछे का कारण जानकर आप चौंक जाएंगे.
हाउस वाइफ बने रहने के लिए अमेरिका की एक महिला अपने पति से हर हफ्ते 100 डॉलर लेती है. महिला के इस पॉलिसी से पति को कोई दिक्कत नहीं है. इसपर महिला का कहना है कि घर की साफ-सफाई करने और खाना बनाने के लिए उसका पति उसे हर हफ्ते 100 डॉलर देता है. इसे वह महिला हाउस वाइफ बने रहने की सैलरी बताती है.
कौन है वह महिला?
उस महिला का नाम एलिसा है. वह बताती है कि उसके पति ने उसे घर की देखभाल करने के लिए नौकरी पर रखा है. इस नौकरी को उसने अपने जीवन की अब तक की सबसे अच्छी नौकरी बताई है. वह बाकी महिलाओं को भी अपने इस सैलरी के बारे में बताती है और उन्हें भी ऐसी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है. यूट्यूब चैनल पर एलिसा के लगभग 1,82,000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है. इस चैनल पर वह लोगों को ट्रेडिशनल वाइफ बनने के फायदे बताती है.
पति-पत्नी दोनों थे सेना के जवान
एलिसा ने बताया कि उसकी अपने पति से तब मुलाकात हुआ जब वह सेना में थी. उसके पति का नाम टॉम है. सेना में वह दोनों साथ में पढ़ाई और काम करते थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.
दोनों चाहते थे एक सामान्य जिंदगी
एलिसा को सगाई के बाद लगा कि टॉम अपने आप को और घर को थोड़ा और टाइम देना चाहता है. इसके लिए एलिसा को जॉब छोड़ना जरूरी था. इसके बाद ही वह एक घरेलू महिला बनकर घर की देखभाल कर एक सामान्य पत्नी की तरह रह सकती थी. इससे दोनों सामान्य रहेंगे और खुश रहेंगे. एलिसा के शादी के ढाई साल हो चुके है और वह अपने पहले बच्चे की मानभी बनने वाली है.
क्यों टॉम हर हफ्ते देता है 100 डॉलर
शुरू में एलिसा को लगता ताकि वह एक भौतिक विज्ञानी ट्रायथलीट बनना चाहती है. लेकिन इसके बावजूद भी उसने एक घरेलू महिला की तरह जीवन जीने का फैसला किया. लेकिन ऐसा करने के लिए उसे अपनी जॉब छोड़नी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार जब एलिसा ने जॉब छोड़ने का फैसला किया तब उसका पति टॉम काफी खुश हुआ था. लेकिन ऐसा करने से एलिसा को जॉब छोड़नी पड़ी थी. इया कारण से एलिसा ने टॉम से हर हफ्ते लगभग 100 डॉलर सैलरी के तौर पर मांगी.