झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 20, 2024 डुमरी अनुमंडल परिसर में लगाया गया रक्तदान शिविर,लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: डुमरी अनुमंडल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां गिरिडीह उपयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप का आयोजन गिरिडीह जिला से आई टीम सहित रेफरल अस्पताल डुमरी के डॉक्टर कर्मचारियों के मदद से लगाया गया है. जहां रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर राजेश महतो लोगों से फोन कर ब्लड डोनेट करने की अपील कर रहे हैं. जहां स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. वहीं कई सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों ने भी अपना ब्लड डोनेट किया. इसको लेकर डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज ने बताया कि जिले में खून की कमी हो रही थी जिससे जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर गिरिडीह उपयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है ताकि गिरिडीह जिले में ब्लड की कमी को दूर किया जा सके. वहीं कैंप के आयोजन से आसपास के लोग कैंप में पहुंचकर अपना ब्लड डोनेट कर रहे हैं. जबकि प्रशासन ने भी लोगों से बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट करने की अपील की है. कैंप में डुमरी अंचल अधिकारी शशि भूषण वर्मा एसडीएम शहजाद परवेज ने भी अपना ब्लड डोनेट किया.एवं उपस्थित ग्रामीण रंजित गोप भंबानी गोप चैतु गोप अम्बिका गोप चाइना तांती गुरुवारी गोप आदि ग्रामीण उपस्थित थे.