प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे कुल 7 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके ओर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि रक्त दान महादान है. इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है. उन्होंने प्रखण्ड के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह की शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें.
मौके पर प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा कि जन हित में ब्लड डोनेट का काम किया जाता, एक व्यक्ति के ब्लड डोनेट करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. इससे बड़ा पुण्य का काम क्या हो सकता है. रक्तदान सभी को करना चाहिए. शिविर को सफल बनाने में बीडीओ अरुण कुमार सिंह, प्रमुख पारस नाथ उरांव, चिकित्सा प्रभारी डॉ जाहिद अख्तर, डॉ सुनील राम, बीपीएम रविंदर कुमार, संगीता कुमारी, उपेन्द्र कुमार, नेहा कुमारी, प्रवीण कुमार सहित सीएचसी भरनो के कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई.