न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले में 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह की टीम "बी आर वॉरियर्स" ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. बी आर वॉरियर्स ने लीग के तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. जिसका कप्तानी नवाज़ एवं कोच के रूप में अनिल कुमार ने अपनी भूमिका निभाई.
फाइनल मुकाबले में बी आर वॉरियर्स का सामना रूपम टाइटंस से हुआ. एक रोमांचक मुकाबले में बी आर वॉरियर्स ने पूरे जोश और टीम भावना के साथ खेलते हुए 35 अंक बनाए और शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बने. विद्यालय के निदेशक एवं बी आर वॉरियर्स टीम के ऑनर श्री ओम प्रकाश राय ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और प्रत्येक खिलाड़ी को 1500 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया. साथ ही, टीम के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर आदित्य राज को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग से 1500 रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार भी प्रदान किया गया.
विद्यालय की प्रार्थना सभा में ओम प्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा:
"हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. बी आर वॉरियर्स का यह प्रदर्शन हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है. हम आगे भी ऐसी ही लगन और मेहनत से खेलने के लिए प्रेरित रहेंगे." उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि अगली बार बी आर वॉरियर्स विजेता बनकर लौटेंगे और कोडरमा जिले में बी आर इंटरनेशनल स्कूल का नाम और भी ऊंचा करेंगे. मौके पर विद्यालय के प्रशासक सुनील कुमार, उपप्राचार्य नवल किशोर शिवम सिंह, अजय राणा, अमित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, इंद्रमणि कुमारी, फुल कमारी, रॉकी कुमार, राजेंद्र कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे.