न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार आज (26 अप्रैल 2025) को जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, अखिलेश कुमार के पर्यवेक्षण में ओरमांझी एवं मेसरा क्षेत्र में लगभग 113 वाहनों के कागजातों यथा टैक्स, फिटनेश, इंश्यारेन्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, ड्राईविंग लाईसेंस, ओभरलोड आदि की जांच की गई. कागजात पूर्ण नहीं रहने के कारण कुल 12 वाहनों से 155500 रुपया का दंड लगाया. जांच के दौरान कागजात पूर्ण नहीं रहने के कारण कुल 12 वाहनों से 155500 रुपया का दंड अधिरोपित किया गया.