संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक में व्यवसायिक सुरक्षा समिति मिलन चौक के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. पहलगाम में आतंकवादी द्वारा निर्दोष सैलानियों कि कायरता पूर्ण हमले कर हत्या करने के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया एवं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. लोगों ने एकता का परिचय देते हुए सामुहिक रूप से आतंकवाद का विरोध किया एवं सभी देश मिलकर आतंकवादियों का सफाया करने का अपील किया गया. आतंकवादी मुर्दाबाद, आतंकवादी हाय हाय, आतंकवादी को संरक्षण देना बंद करो आदि नारे लगाते हुए मिलन चौक मुंडा होटल से सितु हाट तक कैंडल मार्च किया गया. वहीं मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति का कामना किया गया. मौके पर अध्यक्ष अरुण कुमार माझी,सचिव दिलीप कुमार दास, कोषाध्यक्ष महेश्वर गोप ,अरूण महतो, दिलीप कुमार महतो, विद्याधर दास, भोलानाथ महतो,मनोज कुमार साहू, कमल साव, सृष्टि धर महतो,हरेंद्र नाथ साहू, भूदेव साहू, तारकेश्वर महतो,बंशीधर महतो, विश्वरंजन महतो,देव प्रकाश साहू सहित सैकड़ों व्यवसायिक समिति के सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़े: पैरों तले पाकिस्तानी झंडे रौंदे जाने से भड़की महिला, बजरंग दल कार्यक्रताओं को कहा भला बुरा