झारखंड » सरायकेलाPosted at: अप्रैल 23, 2025 कपाली व माकुलाकोचा में अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुई विधायक सविता महतो
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के कपाली व माकुलाकोचा में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में बुधवार को विधायक सविता महतो शामिल हुए. इस दौरान विधायक नें हरिमंडप में माथा टेक क्षेत्र का मंगलकामना किया. इस दौरान विधायक नें हरिनाम श्रवण कर कहा गांव में इस प्रकार के आयोजन से गांव में सुख समृद्धि बरकरार रहती है. उन्होंने युवाओं से इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया. इस अवसर पर झामुमो नेता दिलीप महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.