बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी में एक हिन्दू लड़की को भागाने के आरोप में मो0तस्लीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.
झीमड़ी में दो समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया था. तीन चार दुकानों में आग लगा दिया गया था. पुलिस के उपर भी पत्थरबाजी हुई थी , पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग भी किया था. पुलिस पूरा छावनी करके झिमड़ी,सीन्दूरपूर को रखा है.
नीमडीह थाना कांड सं0- 12/2025, दिनांक, 26.04.2025, धारा 137(2)/87/351(3)/3(5) BNS-2023 कांड के प्राथमिकी अभियुक्त तस्लीम अंसारी, पिता शकील अंसारी, पता ग्राम झिमड़ी, थाना नीमडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.साथ ही पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया है. मामले में विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.