न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होगा. इसको लेकर जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जामताड़ा विधानसभा के आरओ, एसडीओ तथा एआरओ सह जामताड़ा BDO को निर्देश दिया है. इरफान पर प्रत्याशी की भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में केस होगा. आपको बता दें कि इरफान अंसारी ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर भाजपा द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी.
इसके अलावा पूरे राज्य की राजनीति गरमा गई है. वहीं, 24 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी रविंदनाथ महतो के द्वारा भी नामांकन किया गया था. नामांकन करने के बाद आरो ऑफिस से महत्व 50 मीटर की दूरी पर उन्होंने भी प्रेस को संबोधित किया था. लेकिन अब तक उन पर भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला शायद दर्ज नहीं हो पाया है. इस संबंध में जिले के डीसी कुमुद सहाय से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया.