झारखंड » पलामूPosted at: मार्च 12, 2025 भाजपा के आवासीय कार्यालय में होली मिलन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर दी बधाई, होली के गीतों पर झूमे लोग

विकास कुमार/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय परिसर में बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह, रामप्रवेश सिंह, विनोद पांडेय, अजय प्रसाद गुप्ता सहित नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. लोक कलाकारों ने होली पर एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी को फगुआ के रस में विभोर कर दिया.

इस मौके पर भाजपा नेता विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि होली सामाजिक समरसता को मजबूत करने का त्यौहार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह होली के रंग एक दूसरे से मिलकर खूबसूरती बिखेरते हैं, उसी तरह समाज के भिन्न भिन्न संस्कृति के लोग जब आपस में मिलकर एक दूसरे के पर्व त्योहारों में शामिल होते है तो एक सुंदर भारत की तस्वीर उजागर होती है. उन्होंने कहा कि होली सनातन समाज की संस्कृति से जुड़ा है. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं नेताओं को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली के साथ साथ रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे के पर्व त्योहारों का आदर करना चाहिए. इसका ख्याल भी रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह निजी कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके हैं. उन्होंने कहा है कि वह हुसैनाबाद हरिहरगंज की जनता के साथ हैं. उन्होंने क्षेत्र वासियों को होली व पवित्र रमजान की शुभकामना संदेश दिया है.