न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप पलामू के मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में बंद है. उसे जेल के अंदर VVIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब, जिला प्रशासन की टीम ने जेल में छापेमारी की. बता दें कि, पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन द्वारा मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में छापेमारी की गयी.
इस दौरान पता चला कि दिनेश गोप को कई कमरे उपलब्ध कराए गए थे. एक कमरे का इस्तेमाल वह पूजा रूम के रूप में करता था और अन्य कमरों को अन्य सुविधाओं के लिए. साथ ही पता लगा कि दिनेश गोप जेल के अंदर इंटरनेशनल ब्रांड के कपड़े पहना करता था. उसे केंद्रीय कारा के अंदर विशेष तरह की सुविधाएं दी जा रही थी. बता दें कि, दिनेश गोप को कुछ महीने पहले ही पलामू जेल में शिफ्ट किया गया था.
PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को जेल के अंदर दी जा रही सुविधाओं को लेकर अधिकारी काफी नाराज दिखे. उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी करजी ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर दिनेश गोप को रूम उपलब्ध कराया गया था. वहीं, डीसी शशिरंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं की गयी है. दो कैदियों को VVIP ट्रीटमेंट देने की बात सामने आई है. इसको लेकर जेल प्रबंधन से शोकॉज किया जाएगा.