विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के नगर पंचायत हुसैनाबाद प्रशासन के द्वारा होल्डिंग टैक्स बकाया वसूली के लिए सघन अभियान चलाया गया. यह अभियान नगर पंचायत के प्रशासक तर्निश कुमार हंस के नेतृत्व चलाया गया, जिसमें नगर पंचायत की टीम के साथ हुसैनाबाद थाना बल शामिल रहा. नगर पंचायत की टीम ने अभियान में बड़े बकायादारों के ठिकानों पर दस्तक दी और कई व्यसायियो एवं मकान मालिकों के द्वारा 1 वर्ष से अधिक समय से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने पर सभी बकायदारों को सख्त चेतावनी देते हुए नगर प्रशासक तर्निश कुमार हंस ने कहा गया कि समय पर होल्डिंग टैक्स जमा नही करने पर खाता फ्रीज हो सकता है, एवं दुकान-मकान को सील किया जा सकता है.

उन्होंने कहा की जल्द से जल्द बकाया जमा करे और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपना होल्डिंग टैक्स जमा करवायें अन्यथा नगर पंचायत प्रशासन मजबूर होकर कठोर कार्रवाई करेगी. बता दे कि नगरीय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए साफ-सफाई को दुरुस्त रखने सहित अन्य के लिए होल्डिंग टैक्स एक महत्वपूर्ण राजस्व का स्रोत है. यदि नागरिक होल्डिंग टैक्स समय से नहीं भुगतान करते हैं तो सफाई कर्मियों को समय से वेतन भुगतान आदि में भी समस्या आती है. इस अभियान में प्रमुख रूप से प्रशासक तर्निश कुमार हंस, नगर प्रबंधक हिमानी बारा, सहायक अभियंता अजीत राज, अभिजीत दुबे, सुधांशु तिवारी, सुपरवाइजर रवि, संजीत, अवधेश, उमेंद्र, मंटू, प्रदीप, टीम लीडर राहुल चंदेल एवं हुसैनाबाद थाना के पुलिस बल शामिल थे.