न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेपीएससी में अध्यक्ष पद की नियुक्ति समेत 9 सूत्री मांग को लेकर अबुआ अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राजपाल से मुलाकात किया. और राज्यपाल को 9 सूत्री मांगपत्र सौंपा. झारखंड में संचालित विश्वविद्यालयों के नामकरण राज्य के महापुरुषों के नाम करने की मांग की हैं.
-इसके अलावा 6 सालों से लंबित छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की हैं.
-सभी विश्वविद्यालय परिसर में राजभवन के तर्ज पर मूर्ति गार्डन बनाने की भी माँग की गई. जहाँ झारखंड के महापुरुषों की प्रतिमा लगाई जाए.
-रांची विश्वविद्यालय का नामकरण पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा के नाम पर करने तथा डोरंडा कॉलेज का नामकरण डॉ ए पी जे अबुल कलाम के नाम पर करने की माँग की गई.
-पुस्तकालयों का नामकरण भी वीर बुधु भगत और बिनोद बिहारी महतो के नाम पर करने की माँग की गई.
-खेल संरचना का विकास, नए छात्रावास के निर्माण और बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के निर्माण पर भी चर्चा हुई.
-गेस्ट अध्यापको की स्थायी नियुक्ति और स्थायी नियुक्ति होने तक बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तर्ज पर अध्यापकों को एकमुस्त संविदा राशि 78000/- रुपये भुगतान की और ध्यान आकृष्ट कराया गया.