न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस होली के अवसर पर सतर्कता बरत रही है. वहीं, होली पर्व को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय लेवल पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जानकारी दें कि होली को देखते हुए सुरक्षा को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर राज्य के विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार, पूरे राज्य भर में लगभग दस हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को सभी जिलों में तैनात किया गया है.
होली और रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट
बता दें कि इस वर्ष होली के दिन रमजान का जुमा भी है, जिसके चलते सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. मुख्यालय ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष निर्देश जारी किए हैं, और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई है. सभी थाना प्रभारियों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है, साथ ही उन्हें अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.
सीएम ने झारखंड पुलिस को दिया सतर्क रहने का निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी त्योहारों के संदर्भ में झारखंड पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. राज्य में होली, सरहुल, रामनवमी और ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व नजदीक हैं, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और चौकस रहने की आवश्यकता है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था पर चर्चा की और उन्होंने कहा कि त्योहारों का उत्सव एक सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव या विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए, और इसके लिए पुलिस को पूरी तत्परता से अलर्ट रहना होगा.