न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पत्नी के रहते 6 बच्चों की मां से अवैध संबंध बनाता रहा. मामले में आरोपी नेपोलियन महली और 6 बच्चों की मां सहोदरी देवी को 1-1 साल की सजा और दोनों पर 10- 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. नामकुम निवासी आरती महली ने अपने पति नेपोलियन महली और चचेरी जेठानी सहोदरी देवी के खिलाफ 24 मार्च 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
प्राथमिकी के मुताबिक नेपोलियन महली और आरती महली की शादी 29 नवंबर 2017 को हुई थी. शादी के बाद आरती को पता चला कि उनके पति का चचेरी जेठानी से अवैध संबंध है. जिसका विरोध करने पर पति द्वारा मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. मामले को लेकर कई बार महिला थाना में काउंसलिंग भी हुई थी, लेकिन थाना के सभी शर्तों को तोड़ता रहा. पत्नी ने एक दिन अपने पति और चचेरी जेठानी को रंगे हाथों अवैध संबंध बनाते पकड़ी थी. वही मामले की सुनवाई के द्वारान अभियोजन पक्ष ने आईओ समेत 5 गवाह पेश किए थे. जिसके आधार पर कोर्ट ने दोनो को दोषी पाते हुए सजा सुनाया है.