न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के अमर शहीदों के परिजनों की ओर से एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने लाल प्रवीर नाथ शाहदेव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा सीएम हेमंत और उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन को जगन्नाथ स्वामी के आशीर्वाद स्वरूप फुल प्रसाद व माता सुभद्रा को अर्पित सिन्दूर ओर चुड़ी प्रदान कर बधाई दी गई.
साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के परिजन स्वर्गीय मंगल मुंडा के श्राद्ध कर्म के लिए एक लाख रुपए, उनके पिता सुखराम मुंडा को तत्काल झारखंड सेनानी कोष के चालु खाते में जमा राशि मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा प्रदान करने का अनुरोध आवेदन देकर किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जरुर सारी व्यवस्थाएं झारखंड सरकार के द्वारा कर दी जा रही है.