क्राइमPosted at: अगस्त 07, 2024 5 रुपए के kurkure के चक्कर में दोस्त ने दोस्त की चाकू मार कर दी हत्या, दोनों बचपन के दोस्त थे
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक युवक ने मात्र 5 रुपए के कूरकूरे के पैकेट के लिए अपने दोस्त को चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इसकी खुलासा कर आरोपी को पकड़ कर उसपे कार्रवाई शुरु कर दी है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग हुए चाकू के साथ साथ अन्य सामान भी बरामद की गई. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के बाद ये मामला सामने आया है कि महज 5 रुपए वाली कूरकूरे के चक्कर में अपने एक दोस्त की हत्या कर दी वो भी चाकू मार कर. हत्या की सूचना मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसको लेकर के एपएसएल की टीम से भी सहायता ली गई है. बता दें कि मृतक सावन और आरोपी बचपन से ही एक दूसरे के गहरे दोस्त हैं. पर ये कौन जानता था कि एक 5 वाला कुरकुरे के चक्कर में दोस्त ही दोस्त की जान ले लेगी. युवक की हत्या के बाद परिजनों ने शव को एमएच 27 में रख कर रोड जाम लगा दिया.