न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का ज़माना कहा जाता है. सोशल मीडिया के जरिए रोजाना दुनियाभर में लाखों-करोड़ों लोग एक दूसरे से जुड़ते है, एक दूसरे से दोस्ती करते है. आजकल ऑनलाइन प्यार का भी काफी चलन है. सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग एक दूसरे से प्यार कर बैठते है. कई लोगों की ऑनलाइन दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है. लेकिन कई बार यह ऑनलाइन प्यार काफी दवार्व्ना हो सकता है. ऐसा ही कुछ के युवती के साथ हुए जब वह अपने प्रेमी से मिलने गई, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
कैमूर जिले की रहने वाली युवती अपने प्रेमी से मिलने बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर आती है. लेकिन अपने प्रेमी से मिलने के चक्कर में उसका गैंगरेप हो जाता है. जी हां आपने सही सुना. यह घटना रविवार 19 जनवरी की है. इस युवती की सोशल मीडिया के जरिए औरंगाबाद जिले के एक युवक से दोस्ती हुई थी. उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए ही ट्रेन पकड़कर नवीनगर पहुंची थी. युवती के गैंगरेप मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक और आरोपी की तलाश की जा रही है.
नवीनगर थाना प्रभारी ने सोमवार 20 जनवरी को बताया कि पीड़ित युवती कैमूर के दुर्गावती की रहने वाली है. नवीनगर के युवक से उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. युवती शनिवार 18 जनवरी की रात को किसी ट्रेन से नवीनगर रोड स्टेशन आई थी. करीब 2 बजे रात में उसने अपने प्रेमी को फ़ोन किया था. लेकिन वह उससे मिलने नहीं है. युवती ने वह रात स्टेशन में ही गुजारी थी.
अगले सुबह 6 बजे उसका प्रेमी वहां पहुंचा. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई फिर वह दोनों RPF आवास के पास एक सुनसान जगह गए. इस दौरान युवक के घर से फ़ोन आया और वह वहां से चलेगा गया. जब वह थोड़े देर बाद वहां वापस लौटा तब उस जगह कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे और दोनों के आसपास मंडराने लगें. इसके कुछ समय बाद वहां एक बाइक में तीन युवक पहुंचे. उन तीनों ने हथियार के बलपर दोनों को बाइक पर बैठाया और वहां से कुछ दूर ले गए. इसके बाद तीनों ने युवक को डराया और उससे मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
तीनों बदमाश युवती को 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर एक सुनसान जगह पर ले गए. इसके बाद उन सभी ने युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश की. उन्हें उस जगह डर सा लगने लगा, तब तीनों ने युवती को और 5 किलोमीटर आगे ले गए. इसके बाद तीनों ने बारी-बारी उस युवती का रेप किया. इसके बाद शाम को आरोपियों ने पीड़ित युवती को नवीनगर रोड स्टेशन छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस युवती की तलाश कर रही थी. युवती के मिलने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. लेकिन युवती ने डर के कारण कुछ नहीं बताया.
पुलिस ने समझा-बुझाकर उससे पूछा तो, रविवार 19 जनवरी को युवती ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और तीन में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है. युवती ने बताया कि तीसरे आरोपी के पास ही हथियार था. इस मामले में SDPO ने कहा कि खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.