Monday, Apr 28 2025 | Time 04:07 Hrs(IST)
देश-विदेश


अगर चाहते हैं रात में गहरी और सुकून भरी नींद, तुरंत अपनाए ये तरीका

अगर चाहते हैं रात में गहरी और सुकून भरी नींद,  तुरंत अपनाए ये तरीका

न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्क: रात की अच्छी नींद आपकी सेहत के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि सही आहार और नियमित व्यायाम. यदि आपकी नींद पूरी नहीं होती, या आप गहरी नींद में नहीं जा पाते, तो यह आपके मानसिक स्वास्थ्य, मूड, दिल की सेहत, इम्यून सिस्टम और सोचने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. साथ ही, नींद की कमी मोटापा और डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ा सकती है. इसलिए, रात को अच्छी नींद लेना आपकी सेहत को सुधारने के लिए बेहद जरूरी है.
 
1. शाम को नीली रोशनी से बचें
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, रात में नीली रोशनी से संपर्क करने से आपकी नींद में परेशानी आ सकती है. इसका कारण यह है कि नीली रोशनी मेलाटोनिन हार्मोन के स्तर को कम कर देती है, जो आपको आराम देने और गहरी नींद में मदद करता है. स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली नीली रोशनी से बचने की कोशिश करें, खासकर रात में.
 
2. दिन में देर से कैफीन का सेवन न करें
कैफीन से ऊर्जा और फोकस में इजाफा होता है, लेकिन 2023 के शोध के अनुसार, देर शाम को कैफीन का सेवन आपकी नींद की गुणवत्ता को सात प्रतिशत तक कम कर सकता है. कैफीन आपके शरीर को सक्रिय बनाए रखता है, जिससे आपको सोने में परेशानी हो सकती है. इसलिए, सोने से कम से कम 8 घंटे पहले कैफीन से युक्त किसी भी पेय का सेवन न करें.
 
3. दिन में अनियमित या लंबी झपकी न लें
हालांकि छोटी पावर नैप फायदेमंद हो सकती है, लेकिन दिन में लंबी और अनियमित झपकी लेने से आपकी रात की नींद प्रभावित हो सकती है. अगर आप दिन में सोते हैं तो यह आपकी बायोलॉजिकल क्लॉक को गड़बड़ कर सकता है, जिससे रात में सोने में समस्या हो सकती है. 2021 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लंबी झपकी उन लोगों के लिए उपयोगी है जो एथलीट हैं या जिनकी शारीरिक गतिविधि ज्यादा होती है. 
 
इन आसान बदलावों को अपनाकर आप अपनी नींद को बेहतर बना सकते हैं और अपनी सेहत को सुधार सकते हैं.
 
 
अधिक खबरें
अगर चाहते हैं रात में गहरी और सुकून भरी नींद,  तुरंत अपनाए ये तरीका
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 6:31 PM

रात की अच्छी नींद आपकी सेहत के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि सही आहार और नियमित व्यायाम. यदि आपकी नींद पूरी नहीं होती, या आप गहरी नींद में नहीं जा पाते, तो यह आपके मानसिक स्वास्थ्य, मूड, दिल की सेहत, इम्यून सिस्टम और सोचने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. साथ ही, नींद की कमी मोटापा और डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ा सकती है. इसलिए, रात को अच्छी नींद लेना आपकी सेहत को सुधारने के लिए बेहद जरूरी है.

विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजित डोभाल BRICS की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 5:36 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ब्राजील में 30 अप्रैल को होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. विदेश मंत्री और NSA की गैर मौजूदगी में भारतीय BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि ये फैसला सुरक्षा के नजरिए से लिया गया है. बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्शन में आई सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके ठिकानों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है.

क्या रात में आपको भी होती है गहरी नींद लेने से परेशानी? ये है वजह..
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 3:43 PM

रात की नींद स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है, खराब नींद का अर्थ इससे है कि रात में आपकी बार बार नींद खुल जाती है, गहरी नींद का न आना. 7 घंटे से कम का नींद लेना. इससे मूड हृदय, इम्युनिटी जैसी कई समस्या उत्पन्न कर सकती है. इससे मोटापा व डायबिटीज जैसी भी समस्या भी हो सकती है.

मन की बात में पीएम मोदी ने चंपारण सत्याग्रह को बताया एतिहासिक, पहलगाम की भी चर्चा की
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 1:08 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने अज अपने मन की बात में पहलगाम के आतंकी हमले से लेकर 1957 के चंपारण सत्याग्रह तक का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि अप्रैल महीने में किए गए इस सत्याग्रह का एक अलग महत्व है

पैरों तले पाकिस्तानी झंडे रौंदे जाने से भड़की महिला, बजरंग दल कार्यक्रताओं को कहा भला बुरा
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 12:23 PM

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कर्नाटक में पाकिस्तान के झंडे जमीन पर बिछाए गए थे