अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट महाविद्यालय में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद के स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने मंत्री को 51 किलो की फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया.
समारोह की शुरुआत छात्राओं द्वारा चंदन तिलक एवं पुष्प वर्षा से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया. छात्राओं ने हिंदी और संथाली भाषा में स्वागत गान प्रस्तुत कर मंत्री का अभिनंदन किया.
शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत: मंत्री योगेंद्र प्रसाद
मीडिया से बातचीत में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि 2016 से पहले गोमिया विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कोई बेहतर कॉलेज नहीं था, लेकिन उनके प्रयास से गोमिया प्रखंड को एक डिग्री कॉलेज मिला. उन्होंने कहा कि तेनुघाट महाविद्यालय में शिक्षा का स्तर अच्छा है, लेकिन व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ योजनाओं को लागू करने में कठिनाइयां आई थीं, लेकिन अब प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
मंत्री ने छात्रों से कड़ी मेहनत और संघर्ष करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि "जो छात्र अभाव में रहकर पढ़ता है, वही इतिहास रचता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में महाविद्यालय की दशा और दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
महाविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा
सम्मान समारोह में विनोद बिहारी महतो विश्व विद्यालय कोयलांचल धनबाद के प्रो. डॉ. मुकुंद रविदास और प्राचार्य सुदामा तिवारी ने भी संबोधन किया और कॉलेज की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा.
इस अवसर पर प्रो. श्रीकांत प्रसाद, संजीव कुमार महाराज, महावीर यादव, कालीचरण महतो, रावण मांझी, सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
तेनुघाट पत्रकार संघ ने भी किया सम्मान समारोह
बाद में तेनुघाट पत्रकार संघ द्वारा एलआईसी कार्यालय तेनुघाट में एक अलग सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां मंत्री योगेंद्र प्रसाद को फूल माला, शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान पत्रकारों ने जर्जर प्रेस क्लब के मरम्मत और तेनुघाट के निवासियों को जमीन व मकान की लीज देने की मांग रखी. मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिया.
इस कार्यक्रम में तेनुघाट पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता शास्त्री साह, कनीय अभियंता रोहित कुमार मंडल, प्रतीक सिन्हा (पेटरवार), पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, अधिवक्ता अजीत कुमार लाल, रमेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ निशु सिन्हा, दिलीप हेंब्रम, राजन नायक, पंकज नायक, संजय शर्मा सहित तेनुघाट के वरिष्ठ पत्रकार नरेश प्रसाद श्रीवास्तव, बीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे.