झारखंडPosted at: फरवरी 01, 2025 खूंटी पुलिस ने जिले के हाट बाजारों में चलाया अफीम से संबंधित जागरूकता अभियान, पर्चा लपेटकर किया गया चॉकलेट वितरित
न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशानुसार खूंटी पुलिस ने जिले के हाट बाजारों में अफीम से संबंधित जागरूकता संबंधी पर्चे लपेटकर चॉकलेट वितरित किया जा रहा है. आज मरंगहादा हाट बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया है. साथ ही जागरूकता ऑडियो संदेश लोगों को सुनाया गया.