राज हल्दार/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के सोनाहातू प्रखंड के हितजारा गांव में 54वां मिलन महोत्सव आयोजित की गई. जिसमें फुटबॉल खेल मुर्गा लड़ाई एवं टुसू चौड़ल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. फुटबॉल खेल में विजेता टीम हजारीबाग एफसी को एक लाख इक्कीस हजार व उपविजेता आयांश एग्रीपावर को इक्कासी हजार तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम क्रमशः रोहन स्पोर्टिंग चाण्डिल व बीजे एफसी ओरमांझी की टीम को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपैया ईनाम स्वरूप दिया गया. महोत्सव में टुसू - चौड़ल प्रदर्शनी में भव्य टुसू चौड़ल दल को भी पुरस्कृत किया गया. मेला को सफल बनाने में कमेटी के कृष्णा महतो, सृष्टीधर महतो, केदारनाथ महतो, अरूण, उमेश, मनोरंजन, उपानन्द, धीरज, महेन्द्र, जगदीश, राजू, करन, मुकुन्द, हरेन्द्र, भुनेश्वर पप्पू आदि का सराहनीय योगदान रहा.