सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल के नेतृत्व में पार्टी द्वारा चलाई जाए रही राष्ट्रव्यापी बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित बाबा साहब के प्रतिमा से माल्यार्पण कर ग्राम साँकूल स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक निकाली गई.
जिसमें बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस में मैदान में, बाबा साहब का अपमान -नहीं सहेगा हिंदुस्तान,अमित शाह इस्तीफा दो ,बाबा साहब अमर रहे, भारतीय संविधान जिंदाबाद, जय बापू जय भीम के नारे लगे. वहीं प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल ने बताया कि बाबा साहब सम्मान मार्च आज पूरे देश के सभी जिलों एवं प्रखंडों में कांग्रेस जनो एवं बाबा साहब के अनुनायियों द्वारा आक्रोश में किया जा रहा है. ज्ञात हो कि विगत दिनो देश के गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह द्वारा सदन में बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसका हम विरोध करते हुए पूरे देश में बाबा साहब के सम्मान में सम्मान मार्च कर रहे हैं. जिस तरीके से भाजपा एवं आरएसएस द्वारा बार-बार बाबा साहब, संविधान और आरक्षण पर हमला किया जा रहा है. आज आवश्यकता है कि देश की जनता को संविधान बचाने हेतु जागरूक किया जाए और सड़कों पर उतरकर इसका पूर जोर विरोध किया जाए.
सम्मान मार्च में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी चमन लाल, रूचन पांडे, प्रेम विश्वकर्मा, सुरेंद्र, राम लखन राम, डॉ. केके शर्मा, बबीता सिंह ,खुशबू देवी, मिथिलेश सिंह, अनिल सिंह, मोहम्मद सरफराज , इकबाल हुसैन ,रामकुमार राम, मुकेन्द्र सिंह, मथुरा राम, वीरेंद्र राम, बिरजू राम, राजू राम, विश्वनाथ कुमार, दिनेश दास, मो. माहताब, शिवा करमाली सहित दर्जनो लोग शामिल थे.